युवाओं ने शुरू किया दगना मुक्ति अभियान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के विभिन्न अंचलों मे व्याप्त दगना कुप्रथा को समाप्त करने हेतु कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन मे युवा टीम द्वारा विशेष पहल शुरू की गई है। इसी के तहत नौरोजाबाद तहसील के ग्राम निपानिया व देवगमाखुर्द मे गत दिवस नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने दगना कुप्रथा के दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए इसे त्यागने की अपील ग्रामीणो से की गई। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि इस कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करने गावों मे दीवार लेखन, गीत, जागरूकता रैली, डोर टू डोर कैंपेन व नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बीमारी होने पर दगना जैसी पीड़ादायक प्रथा की बजाय बच्चों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे करायें। कार्यक्रम मे हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, स्वाति त्रिपाठी, आरती बैगा, रागिनी बर्मन, अक्षत त्रिपाठी, प्रियंका बैगा, ख़ुशनुमा बानो, सानिया बर्मन, हरिओम बर्मन, सलिनी बैगा, शिला बैगा, गरिमा बैगा, ज्योति कोल, प्रिया बैगा, संध्या बैगा, गीता बैगा, फूला बाई, रामेश्वरी बैगा, मोंटू बैगा आदि युवा तथा ग्रामीण उपस्थित थे। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने इस पहल की सराहना करते हुए समस्त जिलेवासियों से दगना कुप्रथा के विरूद्ध चल रहे अभियान मे सहयोग का आग्रह किया है।