बांधवभूमि, उमरिया
अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर युवा टीम द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे लोगों को कपड़े के थैले वितरित करने के सांथ पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए शपथ दिलाई गई। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि 3 जुलाई को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस का उद्देश्य प्रकृति और पर्यावरण पर प्रदूषण के हानिकारक प्रभाव को रोकना है। उन्होने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। वहीं इसके नष्ट होने मे सैकड़ों साल लग जाते हैं। उपस्थित जनो को पॉलीथीन के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के सांथ युवा टीम के सदस्यों ने पूरे वर्ष कपड़े से बने बैग का उपयोग करने व इसके लिये लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह, शिखा बर्मन, अमृता सिंह, चंदा गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।
युवाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस
Advertisements
Advertisements