युवाओं ने दिया एड्स से बचाव का संदेश

युवाओं ने दिया एड्स से बचाव का संदेश

बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश

उमरिया
जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा निर्देशन एवं नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन मे युवा टीम द्वारा 15 दिवसीय  एड्स जागरूकता अभियान के तहत जिले भर मे विभिन्न गतिविधियों के जरिए लोगों को एड्स से बचाव का संदेश दिया गया। सांथ ही महामारी के प्रति समाज मे फैली भ्रांतियों के बारे मे बताया गया। नोडल अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि एड्स का कोई इलाज नहीं है। जागरूकता एवं व्यापक जानकारी ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। एचआईवी के संक्रमण को रोकने के लिए तीन बातों पर अमल अनिवार्य है। इनमे एड्स की सही जानकारी, नशे से दूर रहना और असुरक्षित यौन से पूर्ण रूपेण बचाव शामिल है। युवा टीम के लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि समाज मे एचआईवी के प्रति जागरूकता आ रही है, परंतु इस दिशा मे और काम करने की आवश्यकता है। विशेष कर युवाओं को सतर्कता रखनी चाहिये। नुक्कड़ नाटक के दौरान युवाओं ने एड्स के अलावा लोगों को सादा जीवन, नशे से परहेज तथा रक्तदान की भी अपील की गई। कार्यक्रम मे शिवांशु सिंगोर, वीरेंद्र शर्मा ब्लडबैंक इंचार्ज, अनुज रजक आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन, प्रियंका यादव, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, लक्ष्मी सिंह, शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, साक्षी त्रिपाठी, अक्षत त्रिपाठी, आरती बैगा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *