बांधवभूमि, उमरिया। स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ.कृष्ण देव त्रिपाठी व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टीम द्वारा बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 8 के जरूरतमंद परिवार की बेटी को आठ नोटबुक, रफ कॉपी, पेंसिल, कटर, रबड़, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स व आदि शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि शिक्षा का महत्व सर्वविदित है। इन बच्चों को उचित शिक्षा मिलेगी तो ये भी जीवन मे उन्नति की नई मंजिलों को छू सकेंगे, समाज मे सम्मान पा सकेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के सदस्यों को जैसे ही इस बात की जानकारी प्राप्त हुई जरूरतमंद परिवार पिता रवि नामदेव की बेटी शिवानी नामदेव को किताबों व कॉपियों की आवश्यकता है। तत्काल युवाओं की टोली ने इस विषय पर सक्रियता दिखाते हुए जन सहयोग के माध्यम से छात्रा को शिक्षण सामग्री प्रदान की। शिक्षण सामग्री प्राप्त करते ही छात्रा का चेहरा खुशी से खिल उठा। खुशी सेन कहा की शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं शिक्षा ही एक ऐसा धन है जिसे कोई नहीं छीन सकता। अशिक्षित को शिक्षा दो अज्ञानी को ज्ञान शिक्षा से ही बन सकता है भारत देश महान। इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन उपस्थित रहे।
युवाओं ने जरूरतमंद छात्रा को प्रदान की शिक्षण सामग्री
Advertisements
Advertisements