युवाओं ने की मढीवाह मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
स्थानीय युवाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जिला मुख्यालय के समीप स्थित प्रसिद्ध मढ़ीवाह मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है। सौंपे गये ज्ञापन मे मंदिर के उचित रख रखाव, सरंक्षण, परिसर मे विद्युत सप्लाई कर आकर्षक लाईट लगवाने, किचन शेड, सामुदायिक भवन के निर्माण के सांथ ही सुरक्षा के लिये एक चौकीदार नियुक्त करने का उल्लेख है। युवा समाजसेवी राहुल लालवानी ने बताया कि मढ़ीवाह मंदिर न सिर्फ एक धार्मिक स्थान है, बल्कि इसका पुरातत्विक और पौराणिक महत्व भी है। कुछ पर्यावरणविदों का मत है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवो द्वारा अज्ञातवास के दौरान कराया गया था। जबकि कई इसे कल्चुरी कालीन भी बताते हें। मंदिर अंदर शिवलिंग स्थापित है। वहां की दीवारों पर नक्काशी कर बनाई गई बेशकीमती मूर्तियां मौजूद हैं, जो कि उपेक्षा का शिकार हो कर धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है। कई मूर्तियां तो चोरों ने काट कर निकाल ली हैं। श्री लालवानी ने कहा कि मढ़ीवाह मंदिर को पुरातत्व विभाग द्वारा सरंक्षित संपत्ति घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। रखरखाव व सुरक्षा के आभाव मे यह महत्वूपर्ण स्थल अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। उन्होने बताया कि आसपास के दुर्गम पहाड़ों, चट्टानो और हरे-भरे वनो से आच्छादित इस इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप मे भी विकसित किया जा सकता है। इस मौके पर कन्हैया चंदानी, सुमित राजपूत, जितेन्द्र खट्टर, बंटी वाधवानी, नितिन बजाज, सुमित हेमनानी, अजय लालवानी आदि युवा समाजसेवी उपस्थित थे।