युवाओं ने किया पाली महाविद्यालय मे वृक्षारोपण
उमरिया। बिरसिंहपुर पाली स्थित बिरासिनी इंस्टीट्यूट मे अुंकर योजना के तहत युवाओ ने वृक्षारोपण किया एवं उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लियां । विदित हो कि योजना के तहत वृक्षारोपण करने वाले व्यक्तियो को प्राणवायु अवार्ड दिया जाएगा। राज्य मे ऑक्सीजन की कमी की काफ ी खबरें आईं थी। ऐसे मे सरकार ने राज्य मे ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही वृक्षारोपण करने की योजना भी शुरू की है। बिरासिनी इंस्टीट्यूट के डायरेक्ट पवन सम्भर ने बताया कि इस कार्यक्रम को अंकुर नाम दिया गया है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य मे हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है। कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी का कहना है कि पेड़ प्राकृतिक ऑक्सीजन देते हैं। कोई भी ऑक्सीजन प्लांट पेड़ से बड़ा नहीं होता। इस मानसून वृक्षारोपण के लिए अंकुर योजना शुरू की गई है। इसमें आप सभी भाग लेकर अपने आसपास के जगह पर वृक्षारोपण जरूर करें। हमारे द्वारा आज तीन वृक्ष लगाए गए। जिसमे पाली युवाओं की इस पहल मे अपनी प्रतिभागिता सराहनीय है। वृक्षारोपण करते समय बिरासिनी इंस्टीट्यूट पाली डायरेक्टर पवन सम्भर, शासकीय महाविद्यालय पाली भूपेंद्र रावत, रमेश सिंह, गुलाब सिंह, नर्मदा मिश्रा, हिमांशू तिवारी, उत्कर्ष माथुर, पारस सिंह एवं दीपक बर्मन उपस्थित रहे।