युवाओं द्वारा अभी भी चलाई जा रही ग्रामीण अंचलों पर निशुक्ल पाठशाला
बिरसिहंपुर पाली/ तपस गुप्ता। कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालयों के बंद होने से छात्रों की शिक्षा को सुचारू बनाये रखने के लिये नगर के युवाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों मे निशुल्क पाठशाला संचालित की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए हिमांशु तिवारी ने बताया कि निशुल्क पाठशाला कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने के समय प्रारंभ की गई थी जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। इसका फायदा छात्र-छात्राओं को हो रहा है। इस अभियान मे हिमांशु तिवारी, रंजना विश्वकर्मा, लक्ष्मी सिंह, देवकी सिंह, नरेश प्रजापति, प्रेरणा तिवारी, योगेन्द्र सिंह, उत्कर्ष माथुर, नितिन बशानी, रानी सिंह राठौर, पूजा श्रीवास सहित अन्य युवाओं तथा छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।