बिजली विभाग के ऑउटसोर्स कर्मचारी संघ के सम्मेलन मे बोले पूर्व सीएम
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि वे नौजवानों को सिर्फ रोजगार नहीं सुरक्षित रोजगार देंगे ताकि वह भरोसे और विश्वास के साथ काम कर सकें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मे ऑउटसोर्स पर काम कर रहे जिन युवाओं को बेरोजगार किया गया है यह उनके साथ अन्याय है। कांग्रेस की सरकार आने पर किसी भी युवा को अपने रोजगार के लिए मांगपत्र देने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मैं जानता हूँ कि उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए मुझे क्या करना है। श्री नाथ आज बिजली विभाग के ऑउटसोर्स कर्मचारी संघ के सम्मेालन को संबोधित कर रहे थे। श्री नाथ ने कहा कि मैं इस प्रदेश के हर युवा की पीड़ा को समझता हूं इसलिए मैंने प्रदेश मे निवेश की संभावनाओं को साकार किया था। इस दिशा मे और आगे बढ़ता पर कुछ लोगों ने मिल कर मेरी सरकार को सौदेबाजी और बोलियां लगा कर गिरा दिया। उन्होंने कहा कि निवेश आने से कारखानों और उद्योगों मे सिर्फ लोगों को रोजगार ही नहीं मिलता बल्कि उसके आसपास के क्षेत्र मे जो आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं उससे भी रोजगार के अवसर पैदा होते है।
नारियल फोडऩे पर नहीं करता विश्वास
पूर्व मुख्यवमंत्री ने कहा कि मै झूठी घोषणाओं और दिखावे के नारियल फोडने पर विश्वांस नहीं करता। मैंने 15 माह के शासन काल मे कोई घोषणा नहीं की क्योंकि मैं काम करने मे विश्वास करता हूं। ऐसा मैंने करके दिखाया। जो मैंने किया उसके परिणाम कामकाज के लिए मिले मात्र साढ़े ग्यारह महीने मे दिखलाई भी देने लगे थे। 26 लाख किसानों का कर्ज माफ करना आसान नहीं था। उन्होने कहा कि स्वयं शिवराज सरकार ने हाल ही में हुई विधानसभा सत्र के दौरान सदन मे लिखित बताया है कि प्रदेश के 26 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ हुआ हैं। लोकतंत्र के मंदिर में सच बता कर अब लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी ही बात को झूठा बताने वाले मैंने प्रदेश के पहले मुख्येमंत्री और पहली सरकार को देखा हैं।
सत्ता पाने के लिये बेचैन शिवराज
श्री नाथ ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की तड़प को पिछले 15 साल मे शिवराज सिंह चौहान ने नहीं पहचाना, लेकिन सत्ता मे आने की उनकी तड़प और भूख को इस प्रदेश की जनता ने देखा है। सौदेबाजी और बोलियां लगा कर जिस तरह उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई है उससे हमारे लोकतंत्र, संविधान और जनादेश का सरेआम अपमान किया गया है। मैं भी सौदेबाजी कर सकता था पर मैंने सरकार बचाने के लिए सौदों के पीछे नहीं सिद्धांतों के साथ चला। उन्होंंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम अपने प्रदेश के सम्मान, प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपने आंख और कान को खुले रखें और सच्चानई का साथ दें।
युवाओं को दूंगा सुरक्षित रोजगार:कमलनाथ
Advertisements
Advertisements