बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि इस योजना से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हे रोजगार से जोडऩे मे मदद मिलेगी। इतना ही नहीं प्रशिक्षण के समय भी उन्हें एक निश्चित राशि प्राप्त होगी। यह योजना रोजगार, प्रगति और विकास के नये अवसर पैदा करेगी। जिससे युवाओं मे आत्मनिर्भता आयेगी और वे अपने पैरों पर खड़ा होना सीखेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि राज्य की शिवराज सरकार किसानों, छात्रों, बेरोजगारों सहित सभी वर्गो के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार का एक मात्र लक्ष्य जन कल्याण एवं राष्ट्रहित है। मुख्यमंत्री की पहल से प्रदेश के युवा को रोजगार दिलाने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। वहीं स्वरोजगार के लिये प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से उन्हे रोजगार के लिए कौशल सिखाने की नई योजना लागू की जा रही है। उन्होने इस महत्वपूर्ण योजना के लिये प्रदेश की शिवराज सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनायेगी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
Advertisements
Advertisements