युवाओं के कल्याण हेतु बनाई गई युवा नीति: शिवनारायण

जिले के बांधवगढ़ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्रों मे रोजगार दिवस का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
विकास यात्रा के सांथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के मकसद से शासन के निर्देशानुसार जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र मलियागुड़ा तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र नौरोजाबाद मे रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। अवसर पर 32 हितग्राहियों को 94 लाख रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। नौरोजाबाद मे आयोजित विकास यात्रा सह रोजगार दिवस को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा नीति बनाकर युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण से जोडऩे तथा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैकों से ऋ ण एवं अनुदान उपलब्ध कराने की पहल रोजगार दिवस के माध्यम से की गई है। उन्होने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार से जोडऩे, अधोसरंचना विकास, मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर आम आदमी के जीवन को सुखमय बनाना चाहती है। कार्यक्रम मे कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, अध्यक्ष परिषद नौरोजाबाद कुशल बाई, उपाध्यक्ष नईम उल्ला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, सहायक प्रबंधक दीपक गुप्ता, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, मनीष सिंह , बाबूलाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, अशोक तिवारी, उमेश द्विवेदी, राममिलन यादव आदि नागरिक उपस्थित थे।
योजनाओंं की हो रही समीक्षा:कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है। लोग शासन की योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त करें तथा अपने आवेदन निर्धारित काउंटरों मे जमा करें। इसी तरह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मलियागुड़ा में भी विकास यात्रा के साथ साथ रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *