उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम बचहा एक युवती द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम कल्पना पिता राजेश साहू 19 वर्ष निवासी बचहा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि कल्पना ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा तिराहा के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विनय साह ूपिता श्री गणेश साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम रहठा द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बस स्टेण्ड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
महिला से मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई पति मुराली बैगा 52 निवासी बरबसपुर के साथ रब्बू बैगा निवासी बरबसपुर द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
स्टेडियम के बाहर खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। शहर के स्टेडियम के बाहर खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। नीरज कुमार पिता सुनील दुबे 38 निवासी घंघरी ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस स्टेडियम के बाहर खड़ी स्पलेण्डर मोटर साइकिल कीमत पचासी हजार, अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है।