बांधवभूमि, उमरिया
जिले के अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत ग्राम गंजरहा मे एक युवक तथा युवती द्वारा पेड़ मे लटक कर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों को गांव के बाहर जंगल मे दो शव लटकते मिले थे। जिसकी सूचना पर आई पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और कार्यवाही प्रारंभ की। मृतकों की शिनाख्त लक्ष्मण सिंह 22 एवं लक्ष्मी कोल 18 के रूप मे की गई। सूत्रों के मुताबिक युवक तथा युवती एक-दूसरे को चाहते थे लेकिन परिवार शादी के लिए राजी नही था, इसी वजह से दोनो ने यह कदम उठा लिया। पीएम के बाद मृतकों के शव परिजनो को सुपुर्द कर दिये गये हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
युवक ने की खुदकुशी
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम घंघरी मे गत दिवस 42 वर्ष के व्यक्ति ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम गुड्डू पिता शिवदयाल बर्मन निवासी घंघरी बताया गया है। जिसका शव कल घर के चौखट पर लटकता पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। थाना कोतवाली मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
युवक-युवती ने फांसी लगा कर दी जान
Advertisements
Advertisements