युवक पर चाकू से हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकेली मे बीती रात छुरेबाजी की घटना मे एक युवक घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। नौरोजाबाद के थाना प्रभारी डा. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव के नदी टोला मे शनिवार की देर रात करीब 9 बजे अज्ञात आरोपियों द्वारा राजेन्द्र पिता राजू रैदास 35 पर चाकू से हमला किया गया है। घटना के बाद से युवक जिला अस्पताल मे भर्ती है। पुलिस इस मामले मे आवश्यक कार्यवाही कर रही है।