उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कछरवार निवासी एक 45 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना रामकिशोर पिता लुगुआ चौधरी 45 के साथ हुई है। बताया गया है कि रामकिशोर पर सजना रैदास, महेश चौधरी,अशोक चौधरी, राजेश चौधरी सभी निवासी कछरवार ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना के आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत भरत अग्रवाल के घर के सामने पर चंदिया रोड के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि हरिलाल पिता कमला कोल 35 निवासी वार्ड क्रमाकं 8 चंदिया कही जा रहा था। जैसे ही वह भरत अग्रवाल के घर के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक पिकअप चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पिकअप क्रमांक एमपी 54 जीए 1047 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि मो व्ही एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।