मोटर साइकिल की ठोकर से वृद्ध घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत खलेसर निवासी मुनेन्द्र सिंह पिता स्व.अवधराज सिंह 68 साल को एक मोटर साइकिल ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार वृद्ध गुरैया बाबा समसान घाट रोड उमरिया की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमबी 4510 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ददरी मे एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना रोहणी पति नारायण सिंह राठौर 35 निवासी खेरवा टोला ददरी के साथ हुई है। बताया गया है कि रोहणी पर फूलचंद पिता बसंता बैगा, रेखा पति फूलचंद बैगा एवं उदय सिंह राठौर सभी निवासी ददरी खेरवा टोला ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।