दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली जनपद अंतर्गत मोर्चा फाटक के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि राजेंद्र तिवारी पिता स्व. रामरूचि तिवारी 54 साल निवासी वार्ड क्र0 11 पाली मोर्चा फ ाटक के पास खड़ा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे राजेंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना भगवत यादव के साथ हुई है। बताया गया है कि भगवत पर देवनारायण बर्मन, रमेश, गुडडु बर्मन एवं सुनीता बर्मन ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
आग से जले युवक की मौत
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम भुण्डी मे विगत दिवस आग से जले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गुलफाम मोहम्मद पिता मुश्ताफ मोहम्मद 25 साल निवासी भुण्डी बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि गुलफाम अपने घर मे सो रहा था, तभी अचनाक उसके ऊपर चिमनी गिर गई। इस हादसे मे वह बुरी तरह से जल गया। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।