युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडख़ेरा के जंगल मे कल एक युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया है। मृतक का नाम बाबूलाल पिता स्व.राम जियावन बैगा 45 निवासी बडख़ेरा बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल शनिवार को करीब 3 बजे खलरिहा हार स्थित महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद जब गांव के लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होने इसकी जानकारी मृतक के परिजनो को दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
तालाब के किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
बांधवभूमि, उमरिया
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया मे शुक्रवार को एक महिला का शव पाये जाने से इलाके मे सनसनी मच गई। मृतका की शिनाख्त सुशीला बैगा निवासी सेमरिया के रूप मे की गई है। जिसकी लाश गांव स्थित तालाब के किनारे पाई गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे मे लिया तथा पंचनामा, पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत उसे परिजनो को सौंप दिया। घटना की विवेचना कर रही पुलिस ने बताया कि यह संदिग्ध मामला है। जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही घटना के सही कारणो का पता चल सकेंगा।