युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम कॉलोनी बंधवा टोला मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम दादूराम पिता भगीले कोल 34 साल निवासी कॉलोनी बंधवा टोला बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि दादूराम ने अपने घर के छत मे लगी राड मे फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। फांसी लगाये जाने की जानकारी परिजनों को तब लगी जब कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे, तब जाकर इसकी जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमिलिहा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती सीता पति संतोष चौधरी 25 साल निवासी ग्राम अमिलिहा के साथ उसका पति संतोष चौधरी ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।