युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत विन्ध्या कालोनी मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम कमलेश सिंह पिता शिवकुमार सिंह राठौर 19 साल निवासी नयागांव बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि कमलेश ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
ट्रक की ठोकर से तीन युवक घायल
उमरिया। जिला मुख्यालय के एनएच 43 रोड चपहा के समीप कल हुये सड़क हादसे मे तीन युवक गभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगल सिंह, फूल सिंह एवं कैलाश सिंह तीनों निवासी घुनसु अपनी मोटर साइकिल से उमरिया आ रहे थे। तभी एनएच 43 रोड चपहा के पास पीछे से आ रही ट्रक एमपी 18 एच 5088 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए उनकी बाईक को ठोकर मार दी। इस हादसे मे तीनो युवक घायल हो गये। घटना की सूचना मौके पर पहुंच कर पुलिस ने हालात का जायजा लिया तथा घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया,जबकि ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत कचौरा मोहल्ला पाली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संजय सिंह पिता सूरज सिंह 30 साल निवासी वार्ड क्र. 2 कचौरा मोहल्ला पाली के सांथ स्थानीय निवासी देवा कोल उर्फ बब्बू द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।