युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे कल एक युवक द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद सिंह पिता रामजियावन सिहं 38 साल निवासी ग्राम मौहार टोला द्वारा घर से थोड़ी दूर स्थित मोहार टोला ग्राम बकेली मे लगे एक छुला के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने इसकी सूचना पुलिस दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पोडिया मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस गजेन्द्र चौहान पिता परसूराम चौहान 28 निवासी ग्राम पोडिया के सांथ केदार लोनी, महंत लोनी, भैयालाल लोनी, सजू लोनी एवं लटकन लोनी सभी निवासी ग्राम पोडिया द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 336, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।