मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की मुकेश पिता गेदई काछी 30 निवासी ग्राम सेमरी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी मुन्ना काछी निवासी सेमरा वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
सीढी से गिरने से घायल महिला की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर मे सीढी से गिरने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती चैतीबाई पति मल्लू बैगा 35 निवासी बरबसपुर बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चैतीबाई अपने घर मे सीढी मे चढ़ कर पोताई कर रही थी, तभी अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे परिजानो द्वारा मेडीकल कालेज जबलपुर मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा मे विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि नागेश पिता गणेश कुमार 8 साल निवासी रहठा घर के सामने खेल रहा था। तभी पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमसी 6022 के चालक अवधेश सिंह मरावी उर्फ छोट निवासी ग्राम बेलसरा के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।