चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुआ मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की शिवकुमार पिता स्व.लालजी बारी 50 साल निवासी तेन्दुआअपने खेत मे काम कर रहा था तभी कमलेश बारी वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मजमानीकला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस चंपा बाई पति रामकिशोर महरा 54 निवासी मजमानीकला के सांथ गुड्डू उर्फ रामनिवास महरा द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 342, 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।