चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम मझौली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बृजभान पिता धीरज लोंनी 31 वर्ष निवासी ग्राम मझौली के सांथ जाहिद खान निवासी चंदिया द्वारा गाली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
आग से जले युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां मे आग से जल युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेन्द्र पिता तपसू बैगा 25 निवासी मझगवां बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि सुरेन्द्र के ऊपर चिमने गिर जाने से जल गया था। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी के बंटू का पान का टपरा मे सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मो.अमीन खान पिता स्व.फैज मोहम्मद 35 निवासी वार्ड क्रमांक 15 पठानी मोहल्ला चंदिया द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये रामलीला ग्राउंड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।