बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.15 दफाई पाली मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मूरत पिता स्व.चैतू कोल 42 साल निवासी वार्ड क्र. 15 दफाई पाली के सांथ स्थानीय निवासी अज्जू उर्फ अजय कोल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद के बस स्टेण्ड के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश पिता प्रमुआ चौधरी 32साल निवासी दैगवांखुर्द द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बस स्टेण्ड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।