उमरिया। मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेउसी मे दो लोगों ने एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। इस बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना फरियादी के घर ग्राम नेउसी थाना मानपुर जिला उमरिया मे हुई है। पुलिस ने बताया कि जयभान पिता सुधऊ बैगा 32 वर्ष निवासी ग्राम नेउसी थाना मानपुर जिला उमरिया के साथ रामकिशोर बैगा पिता तंतईया बैगा, आनंदलाल पिता बुध्दा बैगा दोनों निवासी ग्राम नेउसी ने मारपीट की है। फरियादी युवक की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पर्यटकों के वाहन को इनोवा ने मारी टक्कर
उमरिया। बांधवगढ़ घूमने आए पर्यटकों के वाहन को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना मे वाहन मे बैठे पर्यटकों को हल्की चोट आई है। इस बारे मे जानकारी देते हुए ताला चौकी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह घटना पर्यटकों के वापस जाने के दौरान ताला मोड़ के निकट हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले मे दीपेश सोनी की शिकायत पर इनोवा क्र. यूपी 78 जीक्यू 8221 के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घायल पर्यटकों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया था। पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है।
पुरानी रंजिश पर मारपीट
उमरिया। चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम बांसा मे एक युवक के साथ पुरानी रंजिश पर मारपीट हुई है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह घटना ललवा पिता अठईंया कोल 40 निवासी ग्राम बांसा थाना चंदिया के साथ हुई है। पुलिस ने इस मामले मे फरियादी की शिकायत पर आरोपित छोटेलाल कोल निवासी बांसा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद चल रहा है।