युवक की मौत के आरोपी ड्राईवर की तलाश मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खलेसर नाका के समीप मंगलवार की रात हुई भीषण दुर्घटना के आरोपी वाहन चालक का अभी भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस वाहन की पतासाजी मे जुटी हुई है। इसके लियेे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि बीती रात खलेसर नाका स्थित वर्षा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आ कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पर आई पुलिस ने शव को तत्काल पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। कुछ देर बाद मृतक की शिनाख्त गट्टू उर्फ राजकुमार पिता चुमला यादव 24 निवासी ग्राम कोडार के रूप मे हुई। परिजनों के अनुसार युवक ग्राम पिपरिया मे अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था, इसी दौरान यह घटना हो गई। इस मामले मे अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।