शहडोल/सोनू खान। सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम ऐंताझर में आदिवासी युवक लाला बैगा उर्फ टिटाइया पिता नानदाऊ बैगा उम्र करीब 45 वर्ष की सिंहपुर-शहडोल मुख्य मार्ग में स्थित मान सिंह गोड़ के खेत में स्थित मड़ैया में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ऐंताझर निवासी लाला बैगा उर्फ टिटाइया अपने तीन दोस्तों रणजीत सिंह गोड़ पिता मनबोधी सिंह, मान सिंह गोड़ पिता नंदलाल सिंह गोड़ एवं शैलेन्द्र बैगा पिता इंद्रभान बैगा तीनों निवासी ऐंताझर के साथ अक्सर ऐंताझर के डोगरी टोला में स्थित खेत में रात में जाकर सोया करते थे तथा वही चारों लोग शराब का सेवन भी रोजाना करते थे। बीती रात भी तीनों लोगों ने वहां पहुंचकर रात में सोया था संभवतः शराब के नशे में चारो में विवाद हुआ और मारपीट भी हुआ।मृतक के शरीर मे चोट के निशान भी है। सुबह गांव वालों को उसके हत्या होने की जानकारी लगी। घटना की सूचना पर सिंहपुर पुलिस थाना के प्रभारी रामेश्वर उइके अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही कर शव का पीएम कराने के लिए सिंहपुर समुदायिक केंद्र भेज दिए। पुलिस ने अपने साथ तीनों संदेहियो को भी लेकर थाने चली गई हैं। घटना किस कारण से हुई है और क्यों हुई है।
अधिवक्ता, फरियादी व पिता पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का दर्ज हुआ मुकदमा
बुढ़ार तहसील में विषपान करने का मामला : फरियादी ने स्वयं किया है सरकारी जमीन पर कब्जा, प्रायोजित था घटनाक्रमl
शहडोल । जिले के बुढ़ार तहसील प्रांगण में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । जिसके बाद उसे शासकीय अस्पताल बुढ़ार भिजवाया गया । जहां से बाद में जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर कर दिया गया । उक्त मामले में शासकीय कार्य मे बाधा डालकर व्यवधान उत्त्पन्न करने के आरोप में विषपान करने वाले अज्जू प्रजापति, उसके पिता काजू प्रजापति निवासी पंचवटी मोहल्ला बुढ़ार व अज्जू के अधिकवक्ता अनिमेष गुप्ता के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला बुढ़ार थाना में दर्ज किया गया है ।साथ ही अज्जू के खिलाफ आत्म हत्या का प्रयास करने का भी मामला दर्ज हुआ है । तहसील बुढ़ार प्रांगण के भीतर हुए इस नाटकीय घटनाक्रम के मामले में अधिवक्ता समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है ।
नाटकीय अंदाज से किया विषपान का प्रयास
शिकायतकर्ता के तहसील पहुँचने से लेकर उसके विषपान करने तक का सारा मामला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी नाटकीय अंदाज से कम नही था । जानकारी के अनुसार अज्जू प्रजापति पिता काजू प्रजापति निवासी पंचवटी मोहल्ला बुढ़ार ने तहसीलदार बुढ़ार मीनाक्षी बंजारे के समक्ष सोमवार को आकर शिकायत करते हुए बताया कि उसकी जमीन पर उसके पड़ोसी रिजवी वेल्डर्स द्वारा जबरन कब्जा कर लेबलिंग कराया जा रहा है ।कही वह लोग मेरा घर भी न गिरा दे । जिसके बाद तहसीलदार द्वारा उक्त जमीन की वास्तविक स्थिति का पता लगाने आरआई व पटवारी को मौके पर भेजने की बात कही । लेकिन इससे पहले की राजस्व अमला मौके पर जाता शिकायतकर्ता ने अपने पास रखी एक छोटी सी शीशी निकाली और उसमे मौजूद पदार्थ को अपने मुह में डालने का प्रयास किया । इस बीच वहां खड़े एक अधिवक्ता ने विषपान करने वाले व्यक्ति का हाथ झटका ताकि जो पदार्थ शीशी में मौजूद है वह हलक तक न पहुँचे फिर भी कुछ मात्रा मुह में चली गयी । तभी दो अन्य व्यक्ति उक्त शिकायतकर्ता के पास नामक पानी का घोल लेकर पहुँच जाते है और उसे पिलाना शुरू कर देते है । यह सारा घटनाक्रम किसी नाटक से कम नही लग रहा था । इसे देखकर ऐसा लगा मानो सब कुछ पहले से सोच समझकर रखा गया था कि तहसील जाकर क्या करना है।
क्या पहले से तैयार हुआ था प्लान
जब तहसीलदार ने मौके पर राजस्व अमले को भेजेकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करने की बात कह दी गयी थी तो फिर शिकायतकर्ता ने विषपान करने का प्रयास क्यों किया । क्या पूर्व से उसने यह तय कर लिया था कि उसे तहसील जाकर ऐसा करना है । इसलिए उसने अपने साथ कोई जहरीला पदार्थ रखा था अथवा शीशी में मात्र दिखावा के लिए कुछ रखा गया था । वही दूसरी ओर जिस अधिकवक्ता ने उसके हाथ से शीशी झटकने की कोशिश की उनका उस स्थान पर मौजूद रहना महज एक इत्तिफाक था या फिर उन्हें इस होने वाली घटना की पूर्व से जानकारी थी । वही दूसरी ओर जो पदार्थ शीशी में मौजूद था वह हलक में न उतरे अथवा उसे मौके पर ही उल्टी करवाकर बाहर निकलवा दिया जाए ,इसके लिए पहले से ही नमक पानी का घोल पिलाने की तैयारी थी या फिर यह मौके की नजाकत को देखते हुए तैयार कर शिकायतकर्ता को पिलाकर उल्टी कराई गयी । यह भी पुलिस के लिए जांच का विषय हो सकता है ।
दूसरे की आराजी भूमि को बता रहा था अपना
बहरहाल इस नाटकीय घटनाक्रम में सबसे अहम बात यह थी कि शिकायतकर्ता ने जिस जमीन को अपना बताते हुए शिकायत की थी क्या वह वाकई में उसकी आराजी भूमि हैं। क्या उसके दस्तावेज उसके पास मौजूद है। या फिर जिस व्यक्ति पर आरोप लगाए जा रहे जमीन हड़पने का, वह अपनी भूमि की ही लेबलिंग करवा रहा था । जिसकी द्वेषवश शिकायत की गई अथवा प्रायोजित तरीके से कराई गई । बहरहाल बीते देर शाम ही यह स्पष्ठ हो गया था कि जिस रिजवी बेल्डर्स के ऊपर शिकायतकर्ता द्वारा कब्जे का आरोप लगाया जा रहा था ,वह जमीन उनकी आराजी पट्टे की भूमि है ,जिसका सीमांकन भी हो चुका है । इसके बाद ही वह अपनी भूमि पर कार्य करवा रहे थे। वहीं दूसरी ओर जिस व्यक्ति ने तहसील प्रांगण में विषपान कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का प्रयास किया ,वह स्वयं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए है।
इनका कहना है…
शिकायतकर्ता द्वारा जिसे अपनी भूमि बताई जा रही थी ,वह दूसरे की पट्टे की जमीन थी ।जिसका सीमांकन होने के पश्चात भूमि स्वामी द्वारा अपनी जमीन पर कार्य कराया जा रहा था । जिस व्यक्ति व उसके सहयोगियों ने तहसील में विषपान कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का प्रयास किया है ,उनके विरुद्ध बुढ़ार थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
मीनाक्षी बंजारे
तहसीलदार ,बुढ़ार
बुढ़ार के पंचवटी मोहल्ला के रहने वाले अज्जू प्रजापति उसके पिता व अधिकवक्ता समेत तीन लोगों के विरुद्ध आत्महत्या का प्रयास करने व शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
राजेश चंद्र मिश्रा
थाना प्रभारी ,बुढ़ार
Advertisements
Advertisements