युवओं को रोजगार से जोडना सरकार की प्राथमिकता

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन
उमरिया। प्रदेश का विकास और जनता की सुख समृद्धि मे वृद्धि के एजेण्डे को लेकर प्रदेश सरकार चल रही है। सुशासन एवं युवाओ को रोजगार से जोडना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य शासन द्वारा सुशासन की दिशा मे कई कदम उठाए गए है। आधुनिक तकनीको का उपयोग कर आम जनता को घर बैठे सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओ को रोजगार से जोडने हेतु लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। युवाओ एवं ग्रामीण जनों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है। इस आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरई में 5 लाख 71 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण तथा अनुसूचित जन जाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत 13 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षत ग्राम पंचायत सरपंच फ ूल बाई पनिका ने किया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा सोनी, सीईओ जनपद पंचायत दीक्षा जैन, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैयाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे जब उद्योग धंधे बंद से हो गए थे, प्रदेश के राजस्व मे लगातार कमीं आ रही थी, उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विकास को धीमा नही पडने दिया। उन्होंने जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार कराया वहीं किसानों, गरीब परिवारों, श्रमिकों तथा युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधा मुहैया कराई। प्रदेश के बाहर काम करने वाले श्रमिकों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचानें तथा उन्हें रोजगार से जोडऩे हेतु अभियान चलाकर जाब कार्ड बनाए गए। गरीबो को निशुल्क अनाज, पात्र परिवारों को सस्ते दर पर अनाज, संबल योजना की शुरूआत की गई। प्रशासनिक क्षेत्र मे कसावट लानें के लिए सुशासन के नये-नये प्रयोग शुरू किए गए। प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए संकल्पित है। सभी लोग शासन के इस प्रयास मे सहभागी बने।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *