शहडोल/ सोनू खान । लखनऊ से कवर्धा (छत्तीसगढ़) जा रही एक निजी बस मंगलवार तड़के 5 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें शहडोल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ब्यौहारी भविष्य भास्कर ने बताया कि लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से कवर्धा (छत्तीसगढ़) जा रही बस क्रमांक एमपी 18 टी 1024 जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत एक नाले के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में धनुष साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कारेसरा, थाना बेमेतरा (छत्तीसगढ़) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर जयसिंह नगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठी हुई थी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ सतेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय शहडोल पहॅुचकर जयसिंहनगर के पास हुए बस दुर्घटना में घायल यात्री जो जिला चिकित्सालय में भर्ती किए गए है, उनके स्वास्थ्स्य एवं उन्हें जिला जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहॅुचकर आर्थोपेडिक्स विभाग एवं फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजो से मुलाकातकर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना। कलेक्टर को सिविल सर्जन ने बताया कि घायल भर्ती मरीजो म 3 मरीजो को उपचार पशचात छुट्टी दे दी गई है, शेष भर्ती मरीजो का उपचार चल रहा है। कलेक्टर ने बस यात्रियों को उनके गतव्य स्थान कर्वधा भेजने की व्यवस्था के साथ-साथ मृतक मरीज को घर पहॅचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया।
यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत 25 घायल
Advertisements
Advertisements