पाटण| राधनपुर-वाराही हाईवे पर पीपली पाटिया के निकट यात्रियों से भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई| दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि जीप में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को राधनपुर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जानकारी के मुताबिक पाटण जिले में राधनपुर-वाराही हाईवे पर यात्रियों से भरी एक जीप तेज रफ्तार में दौड़ी जा रही थी| रास्ते में पीपली पाटिया के निकट जीप का टायर अचानक फट गया और जीप बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जीप में सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए| हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई| खबर मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाल राधनपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया|
यात्रियों से भरी जीप ट्रक से टकराई, 6 की मौत
Advertisements
Advertisements