यात्रियों के लिये राहत बन कर पहुंची पुलिस
दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को निकाला, की इलाज, चाय-पानी की व्यवस्था
बांधवभूमि, उमरिया
शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय और शहपुरा के बीच निगहरी के समीप हुई बस दुर्घटना मे उमरिया पुलिस ने अपनी छवि अनुरूप जिम्मेदारी का प्रदर्शन कर हताहत यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली के टीआई सुंदरेश मरावी तत्काल अपनी टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकाला। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके लिये चाय-पानी, नास्ते और इलाज की भी व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बिलासपुर छत्तीसगढ़ जा रही पुष्पराज बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 एएस 4483 सुबह करीब 3 बजे घोघरी घाट के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस मे लगभग 40-45 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी श्री मरावी स्वयं अपने स्टॉफ के सांथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने तत्परतापूर्वक बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया। सांथ ही घायलों को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। जबकि शेष के लिये वहीं पर चाय-पानी आदि का इंतजाम किया।
अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक
बस दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जानने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीओपी रविशंकर पांडेय एवं टीआई सुंदरेश मरावी ने अस्पताल पहुंचे। वहीं सिविल सर्जन डॉ. आरएन रोहेला अपनी पूरी टीम के सांथ घायलों के इलाज मे जुट गये। इधर पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बस मालिक से संपर्क कर बस की व्यवस्था कराई, जिसके बाद सभी यात्री अपने गंतव्य को रवाना हो गये।
घायलों से मिले प्रभारी मंत्री
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने लखनऊ से छत्तीसगढ़ बिलासपुर जा रही बस के ग्राम पंचायत निगहरी के पास पलटने पर घायल हुए व्यक्तियों से जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुलाकात की। मंत्री द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं चिकित्सको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा बादि उपस्थित थे।