यातायात जागरूकता वीडियो के प्रसारण से हुई सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस मुख्यालय म.प्र. भोपाल के निर्देशन पर 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे उमरिया पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी वीडियो का प्रसारण कर सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत की गई। जागरूकता वीडियो मे स्थानीय कलाकारो व उमरिया पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अभिनय कर यातायात नियमों के पालन में लापरवाही बरतने पर होने वाले भयावह परिणाम को चित्रित किया गया है। वीडियो के अंत में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर द्वारा भी स्वयं का वीडियो जारी किया गया है जिसमें उनके द्वारा आमजन से यातायात नियमो का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की गई है। उमरिया पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातो दिन अलग-अलग विषयो पर जागरूकता वीडियो का फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से तथा शहर मे नगरपालिका द्वारा लगाये गये विज्ञापन प्रदशर्नी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जावेगा ताकि आमजन के बीच यातायात नियमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो और यातायात नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके। इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें व चालानी कार्यवाही की जावेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *