यहां से वहां हुए 3 साल से टिके तहसीलदार
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु विकासखण्ड क्षेत्र मे तीन वर्ष से अधिक अवधि मे पदस्थ तहसील एवं नायब तहसीलदारों को अन्य विकासखण्ड मे पदस्थापना के निर्देश दिए गय है। जिसके परिपालन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की पदस्थापना अग्रिम आदेश तक पदस्थ किया है। रमेश रावत तहसीलदार तहसील नौरोजाबाद से कलेक्टर कार्यालय, रमेश परमार तहसीलदार तहसील मानपुर को तहसील नौरोजाबाद, पंकज नयन तिवारी नायब तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय को प्रभारी तहसीलदार चंदिया, कोमल रैकवार नायब तहसीलदार तहसील नजूल चंदिया को प्रभारी तहसीलदार तहसील पाली, अनुराग सिंह मरावी नायब तहसीलदार तहसील पाली को प्रभारी तहसीलदार मानपुर मे पदस्थ किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।