मुंबई। बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। अब बप्पी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बेटी रीमा लहरी का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पिता के शव के पास फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बप्पी दा ने अपनी आखिरी सांस बेटी रीमा की बाहों में ही ली है। बप्पी अपनी बेटी के काफी क्लोज थे और इस वजह से ही रीमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। दरअसल बप्पी दा को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नीया नामक बीमारीथी। इस बीमारी में रात को सोते समय नाक से सांस लेने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि इसमें मुंह और नाक के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है। बप्पी दा 29 दिनों तक जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसके बाद उन्हें 15 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि, घर पर उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में वापस लाया गया और लगभग रात के 11:45 बजे उनका निधन हो गया।
म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन
Advertisements
Advertisements