मौत का संदेश लेकर आया ऋतुराज
बसंत पंचमी पर बिगड़ा मौसम का मिजाज, आपदाओं से मरे आधा दर्जन लोग
ऋतुराज बसंत की पंचमी जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये आपदाओं का संदेश लेकर आई। कल सुबह होते ही सीधी जिले मे हुए भीषण बस हादसे की खबर ने लोगों को मायूस किया। इस दौरान मौसम भी जैसे अनिष्ट की सूचना देता हुआ दिखाई दिया। जैसे-जैसे दिन चढऩे लगा, जिले के विभिन्न स्थानो से भी आपदाओं और दुर्घटनाओं की खबरें आना शुरू हो गई। यह क्रम लगातार जारी रहा, इन हादसों मे आधा दर्जन लोगो की मौत हुई है।
उमरिया। जिले मे मंगलवार का दिन कई परिवारों के लिये अमंगलकारी साबित हुआ है। इस दौरान कई हादसे हुए जिनमे एक किशोर, दो युवक तथा पति-पत्निी सहित 6 लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा। पहली घटना जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवाही मे हुई, जिसमे गाज की चपेट मे आये युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम रवि पिता प्रेमलाल यादव 16 बताया गया है जो कल सुबह 10 बजे गांव के पास स्थित फूलमती मंदिर जा रहा था। तभी तेज बारिश होने लगी, जिससे वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। थोड़ी ही देर मे तेज गडग़ड़ाहट के सांथ आकाशीय बिजली पेड़ पर जा गिरी। इस घटना मे रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
शराबी ने किया अग्नि स्नान
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलखम्हरा मे आग से जल कर मां-बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मनोज पिता रामचरण बैगा 30 ने सोमवार की रात नशे की हालत मे खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान बेटे को बचाने के प्रयास मे मां सुखमंती बाई बुरी तरह झुलस गई। मंगलवार को उसने भी जिला चिकित्सालय शहडोल मे दम तोड़ दिया।
पति-पत्नि ने लगाई फांसी
इसी तरह पाली प्रोजेक्ट मे एक दंपति द्वारा फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि एसईसीएल पाली प्रोजेक्ट मे कार्यरत महेश सिंह परिहार 59 एवं उनकी पत्नि तेजेस्वरी 35 के शव कालरी क्वार्टर के अलग-अलग कमरों मे पाये गये। बताया जाता है कि पति-पत्नि मे आये दिन विवाद होता रहता था। कल जब काफी देर तक वे नहीं दिखे तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचित किया। घर का दरवाजा खुलवाने पर दोनो के शव कमरों मे लटके मिलेे।
फंदे पर लटका युवक
मानपुर थाना क्षेत्र के भमरहा मे कल एक युवक ने अपने घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राजेश पिता हेतराम केवट 28 निवासी भमरहा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक राजेश रात मे खाना खा कर कमरे मे सोने चला गया था। सुबह जब बहुत देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनो ने दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। जहां उसका शव घर की बड़ेरी पर झूलता मिला। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया है कि सभी घटनाओं मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।