बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारपुरा इलाके मे स्थित मोबाईल की दुकान मे लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। इस घटना मे लाखों रूपये के मोबाईल तथा अन्य सामग्री जल कर राख हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक एटूजेड मोबाईल दुकान मे बुधवार की शाम करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरे दुकान और उससे लगे गोदाम को भी अपनी चपेट मे ले लिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने बाल्टियों व पंप की मदद से पानी डाल कर आग पर काबू करने का प्रयास किया। कुछ समय बाद फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग शांत हुई परंतु इस बीच काफी नुकसान हो चुका था। अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
मोबाईल दुकान मे आग से लाखों का सामान स्वाहा
Advertisements
Advertisements