मोबाईल कलपुर्जो पर आयात शुल्क घटाने का निर्णय स्वागतयोग्य: मंत्री अश्विनी वैष्णव

मोबाईल कलपुर्जो पर आयात शुल्क घटाने का निर्णय स्वागतयोग्य: मंत्री अश्विनी वैष्णव

बांधवभूमि न्यूजन, नई दिल्ली

देश

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोबाइल फोन विनिर्माण मे इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसके लिये प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने कहा कि इसका मकसद स्थानीय उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने मोबाइल फोन के लिए स्क्रू, सिम, सॉकेट या धातु की अन्य वस्तुओं के अलावा कलपुर्जों के आयात पर शुल्क मे कटौती संबंधी अधिसूचना जारी की है। मंत्री श्री वैष्णव ने कहा किए उद्योग और सीमा शुल्क मे निश्चितता और स्पष्टता की बहुत आवश्यकता है। ये प्रक्रियायें सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाती हंै। मोबाइल उद्योग जगत ने भी सरकार के इस कदम का जोरदार स्वागत किया है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के चेयरमैन पंकज महेंद्र ने कहा कि यह भारत मे मोबाइल विनिर्माण को प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण नीतिगत हस्तक्षेप है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *