मोदी सरकार की सोच- न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण: राहुल गांधी

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण इस सरकार की सोच है। उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, मोदी सरकार की सोच- न्यूनतम शासन, अधिकतम निजीकरण। कांग्रेस नेता ने दावा किया, कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ्तरों को स्थायी स्टाफ-मुक्त बनाना है, युवा का भविष्य चुराना है, मित्रों को आगे बढ़ाना है। राहुल गांधी ने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने नयी सरकारी नौकरियों के सृजन पर रोक लगा दी है। इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित विलंब को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, मोदी सरकार, रोजग़ार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *