मोदी में अजित पवार को अब दिखी राजीव की छवि

मोदी में अजित पवार को अब दिखी राजीव की छवि

NDA मे शामिल पूर्व राकांपा नेता ने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों से की पीएम मोदी की तुलना, बांधे तारीफों के पुल

न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, नई दिल्ली
सार
देश
राकांपा को तोड़कर एनडीए में शामिल होने वाले अजित पवार ने यह बयान पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। वे पीएम मोदी के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की छवि ‘मिस्टर क्लीन’ की थी और प्रधानमंत्री मोदी की साख भी वैसी ही है।
पिछले महीने ही राकांपा को तोड़कर एनडीए में शामिल होने वाले अजित पवार ने यह बयान पुणे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। वे पीएम मोदी के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी का काफिला पुणे की गुजर रहा था, तब यहां के लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर उनका स्वागत किया। अजित से जब राकांपा के दूसरे धड़े (शरद पवार गुट) की तरफ से पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं और देवेंद्र फडणवीस जी इस काफिले में एक ही कार में थे। हमने पीएम मोदी की पूरी यात्रा के दौरान एक भी काला झंडा नहीं देखा, बल्कि हमने लोगों को पीएम मोदी का स्वागत करते ही देखा।

मणिपुर घटना पर कही ये बात
अजित पवार ने कहा, “क्या कोई प्रधानमंत्री कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से देश में इतने अच्छे माहौल के बारे में सोच सकता है। मणिपुर में जो भी कुछ हुआ उसका कोई समर्थन नहीं करता। प्रधानमंत्री ने मुद्दे पर संज्ञान लिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भी संज्ञान लिया। वहां जो कुछ भी हुआ उसकी सभी ने निंदा की। केंद्र और मणिपुर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि तीन मई की घटना के दोषियों को सजा मिले।”

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *