मोदी जी ने बनाया सशक्त और समृद्ध भारत

मोदी जी ने बनाया सशक्त और समृद्ध भारत
प्रधानमंत्री के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने आयोजित की प्रेसवार्ता
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री एवं जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति मे पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर मनीषा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। उन्होने देश को एक स्थिर सरकार देने के सांथ किसानों और युवाओं के उत्थान के लिये ऐतिहासिक कार्य किया है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा मजबूत हुई है। वैश्विक स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा है। युवा और मातृशक्ति मोदी जी के कामों की कायल हैं। केन्द्र सरकार ने जिस तरह कोरोना रूपी महामारी का मुकाबला किया वह दुनिया के लिये प्रेरणास्पद है। उद्योग के क्षेत्र मे भारत की विकासदर बेहतर है सांथ ही प्रति व्यक्ति आय की दर मे भारी इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर और काशी कॉरिडोर का निर्माण करा कर इतिहास रच दिया है। वहीं ट्रिपल तलाक, धारा 370 जैसे ऐतिहासिक फैसले लिये गये हैं। कृषि के क्षेत्र में भारत विकास के नित नए आयाम छू रहा है। जबकि सैनिक क्षमता मे लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि कि मोदी जी की कार्यक्षमता और कार्यकुशलता का परिणाम है कि विश्व के अनेक देश आज भारत से सलाह लेकर अपनी आर्थिक नीति तय करते हैं। उनकी नीतियों के कारण हमारा देश विश्व गुरु की राह पर अग्रसर है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शंभू लाल खट्टर, सहसंयोजक दीपक छतवानी, जिला मीडिया प्रभारी राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *