मोदी जी ने दिलाई भारतीयता की पहचान

उमरिया। नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर लालपुर रोड स्थित दिव्यांग छात्रावास मे वृक्षारोपण किया सांथ ही जिला चिकित्सालय मे मरीजों को बिस्किट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि पीएम मोदी ने सम्पूर्ण विश्व मे भारत का मस्तक ऊंचा किया है। उन्ही की वजह से आम नागरिक गर्व से विदेशों मे जाकर कहते हैं कि वे भारतीय हैं। उन्होने हर क्षेत्र मे भारत का लोहा मनवाया है। उन्हीे की नीतियों के चलते भारत विश्व की सबसे महाशक्ति के रूप मे उभरा है। उनकी सरकार ने धारा 370 समाप्त करने जैसे बड़े निर्णय लिये हैं वहीं विदेश नीति के सभी मुद्दों को आसानी से हल किया है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं तथा छात्रावास की वार्डन एकता सिंह श्री मोदी को बधाई देकर ईश्वर से उनके दीर्घायु की प्रार्थना की। कार्यक्रम मे उदय नारायण साहू, छात्रावास वार्डन एकता सिंह, विकास प्रजापति, रावेंद्र कुमार पनिका, सुरेश राजपूत, विक्रम सिंह, रवि प्रजापति, मृगेंद्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *