मोदी को किसानों की शक्ति का अंदाजा नहीं:राहुल

पटियाला पहुंची ‘खेती बचाओ यात्रा’
संगरूर/पटियाला। ‘खेती बचाओ यात्रा’ के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के संगरूर पहुंचे। संगरूर के महावीर चौक में राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार काले कानून बनाकर किसानों की आजादी छीनना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। संगरूर से भवानीगढ़ तक का १८ किलोमीटर का रास्ता कांग्रेस नेताओं ने ट्रैक्टर पर तय किया। रविवार की तरह आज भी पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाला। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला, राणा सोढ़ी, बलबीर सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम रजिंदर कौल भट्टल, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और धुरी विधायक दलबीर सिंह गोल्डी मौजूद रहे। महावीर चौक में राहुल गांधी ने कहा कि आज मसला किसान और मजदूर का नहीं बल्कि पूरे देश का है। केंद्र सरकार की शह पर अडानी और अंबानी देश के किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार के जीएसटी और नोटबंदी ने देश के लोगों और अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया। अब तीन कृषि कानूनों के जरिये केंद्र की भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। आज ज्यादा साइलो और मंडी बनाने की जरूरत है। पीडीएस सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं। वह अडानी और अंबानी के लिए जमीन साफ कर रहे हैं। आने वाले समय में देश में रोजगार देने वाला सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई है तो ऐसे में कृषि कानून लाने की क्या जल्दी थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *