इतिहास में सबसे युवा होगी कैबिनेट
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट का विस्तार बुधवार शाम 6 बजे किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट भारत के इतिहास में सबसे युवा होगी जिसकी औसत आयु अभी तक की सबसे कम होगी और शैक्षणिक योग्यता सबसे ज्यादा। इनमें पीएचडी, एमबीए, पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल शामिल होंगे। कैबिनेट विस्तार में प्रत्येक राज्य और यहां तक कि राज्यों के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। करीब दो दर्जन ओबीसी का प्रतिनिधित्व होगा। छोटे समुदायों को शामिल करने की योजना है। अधिक महिला मंत्री होंगी और प्रशासनिक अनुभव रखने वालों को विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। कैबिनेट में शामिल होने को लेकर जिन लोगों की चर्चा हैं, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस, नारायण राणे और वरुण गांधी शामिल हैं।