मोदी की बनाई हुई विपदाओं मे फंसी है देश की इकोनॉमी:राहुल


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना, इकोनॉमी और चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कहा कि भारत मोदी मेड डिजास्टर्स (मोदी की बनाई हुई आपदाओं) के बीच फंसा हुआ है। उन्होने 6 मुद्दे गिनाते हुए कहा कि जीडीपी में २३.९ प्रतिशत की ऐतिहासिक गिरावट हुई हैं, ४५ साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, १ करोड़ लोगों की नौकरियां गईं, केंद्र सरकार, राज्यों को उनका बकाया जीएसटी पेमेंट नहीं कर रही, कोरोना के हर रोज सबसे ज्यादा केस और मौतें, सीमाओं पर बाहरी घुसपैठ। कांग्रेस नेता ने ३० अगस्त को एक वीडियो रिलीज कर कहा था भारतीय अर्थव्यवस्था ४० वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन इन-फॉर्मल इकोनॉमी पर हमले के ३ बड़े उदाहरण हैं। कांग्रेस में चल रहे कलह पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने यह बात कही थी। जी-२३ का मतलब कांग्रेस के उन २३ नेताओं से था, जिन्होंने पार्टी में बड़े बदलाव करने की जरूरत बताते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *