बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नहाने के लिए १३ वर्षीय बालक ने अपने घर की बाड़ी में लगे मोटर पंप को चालू कर रहा था उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरीके से घायल हो गया है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है पुलिस के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम सलदा में १३ वर्ष का बालक करंट की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम सजीवन पिता चंद्रभान ङ्क्षसह १३ वर्ष निवासी ग्राम सलदा की सुबह नहाने के लिए घर के बड़ी में लगे मोटर पंप चालू करने पहुंचा जंहा वह करंट की चपेट में आ गया। परिजनों ने आनन-फानन में अचेत अवस्था में बालक को लेकर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब ९ बजे बालक नहाने के लिए मोटर चालू कर रहा था इसी दौरान वह करंट से चिपक गया परिजनों की सूझबूझ से बालक को किसी तरह बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि बालक की हालत गंभीर है जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
कुंए मे डूबने से युवक की मौत
बांधवभूमि, शहडोल।
नहाने के लिए कुएं से पानी भरते समय अचानक पैर स्लिप होने की वजह से ३५ वर्षीय युवक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है, शुक्रवार को पीएम के लिए शव अस्पताल लाया गया है और आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।जिले के सीधी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है नहाने के लिए युवक पानी भर रहा था उसी दौरान पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा, कुएं में १० फीट पानी होने की वजह से वह डूब गया जब तक मौजूद लोगों ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि पानी भरते समय कुएं में गिरने से श्यामलाल पिता रामफल ३५ सीधी थाना क्षेत्र के कुदरा टोला की इस हादसे में मौत हुई है,मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पीएम कराने के लिए शव लाया गया है, पुलिस ने हालांकि मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।