मॉर्निंग वाक पर निकली भालू की फैमली

बांधवभूमि, शहडोल। जैतपुर वन परिक्षेत्र कोटा गांव के पास जंगलों से निकलकर भालू शहर में घूमते देखे जा रहे हैं। जंगल से लगे आबादी के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकला भालू फैमली मौज मस्ती के साथ सड़क पार करता नजर आया।  बताया जा रहा है कि एक मादा भालू अपने दो शावक भालू के साथ  सड़क पर घूमते देखे गए। रोमांचित हुए लोगो ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मिडिया में  वायरल हो रहा है। वही इस मामले में जैतपुर रेंजर राहुल शिकरवार का कहना है कि जैतुपर वन परिक्षेत्र में बहोत अधिक संख्या में भालू है। एसलिये इस तरह से अक्सर भालू दिखाए देते है।  लोग इनसे दूरी बनाकर कर रखे, जिस भालू फैमिलियर भालू के बारे में बात कर रहे वो किस क्षेत्र का है मालूम नही , इस संबंध में कोई जानकारी भी नही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *