बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी कि उपस्थिति मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालरी मे जिला शिक्षा केंद्र उमरिया की समीक्षा बैठक (डीपीएमयू) आयोजन किया गया एवं 94 मॉनिटर कर्ताओं को टैबलेट वितरित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाइट, प्रोग्रामर, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, एमआरसी आदि उपस्थित रहे। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला, विकासखंड एवं जन शिक्षा केंद्र स्तरीय सभी मॉनिटर कर्ता अधिकारियों को टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सभी बीईओ, बीआरसीसी, बीएसी व जन शिक्षकों को टेबलेट वितरण उपरांत जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी द्वारा टेबलेट की उपयोगिता व पेपरलेस वर्क पर जोर दिया। वहीं कलेक्टर डॉ केडी त्रिपाठी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब आप विद्यालय जाएं, तो शिक्षकों के पास उपलब्ध टेबलेट के माध्यम से पठन-पाठन की गतिविधियों को सक्रिय कराएं। आगामी सत्र 2023-24 मे आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने हर प्रविष्टि के लिए कागज तैयार करने की बजाय टेबलेट के माध्यम से ऑन स्पॉट सपोर्ट करने एवं ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने, मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार के लिए बृहद समीक्षा बैठक आगामी दिवसों मे करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की जिला मध्यप्रदेश मे क्वालिटी एजुकेशन मे अग्रणी रहे। कार्यक्रम मे प्रारंभिक उद्बोधन प्रारंभिक शिक्षा के लिए जिला परियोजना समन्वयक सुमिता दत्ता एवं सेकेंडरी एजुकेशन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे द्वारा दिया।
सामान्य सभा की बैठक 28 अप्रैल को
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत की स्थाई समिति सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।