मैहर मे बच्ची के सांथ दुष्कर्म के विरोध मे महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

मैहर मे बच्ची के सांथ दुष्कर्म के विरोध मे महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बांधवभूमि, उमरिया

प्रदेश मे बच्चियों और बहनो पर हो रहे उत्पीडऩ और अत्याचार के खिलाफ गत दिवस महिला कांग्रेस धरना-प्रर्दशन कर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया है कि मध्यप्रदेश मे बच्चियों व महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार से लोग तनावग्रस्त हैं। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे मासूमो को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। सतना जिले के मैहर मे 13 साल की किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म और अमानवीय घटना ने एक बार फिर मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह के नेतृत्व मे संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला महामंत्री त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री इंजी. विजय कोल, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, श्रीमती सावित्री सिंह, शकुंतला धुर्वे, राजीव सिंह, पार्षद इंजी. दीपक सोनी, सरिता सोनी, श्यामकिशोरी तिवारी, चंदू राठौर, पारसनाथ बर्मन, पदम्मा शुक्ला, सोमवती बैगा आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *