मैसूर। मैसूर के टी नरसीपुरा तालुक में सोमवार को कार और निजी बस की टक्कर में १० लोगों की मौत हुई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए। दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर होने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। इसके पहले कोप्पल जिले के कुश्तगी तालुक में एक कार और लॉरी के बीच हुई टक्कर में दो बच्चों और एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कालकेरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। सभी मृतक विजयपुरा के रहने वाले थे और वे कार से बेंगलुरु की तरफ जा रहे थे, जबकि लॉरी तमिलनाडु से गुजरात की तरफ रवाना हुई थी। आमने-सामने की टक्कर में पूरी कार लॉरी के अगले हिस्से में घुस गई थी। कार को क्रेन की मदद से निकलकर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।वहीं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मैसूर मे तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर मे 10 की मौत
Advertisements
Advertisements