शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के सेजहाई गांव में एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है,मैजिक वाहन ने बाइक में जा रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना क्षेत्र के सेजहाई गांव में यह हादसा हुआ है, बाईक सवार युवक करण वर्मा पिता दशमन वर्मा 19 वर्ष निवासी सेजहाई अपने मौसी के घर मऊहारटोला से घर लोट रहा था तभी सेजहाई गांव के समीप ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस के अनुसार तेज व लापरवाही पूर्वक मैजिक वाहन चालक ने वाहन चलाते हुए बाइक सवार करण वर्मा को सामने से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया, स्थानीय लोगों घायल युवक को तत्काल जैतपुर अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान कुछ घंटों में ही मृतक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मामले की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस ने मैजिक वाहन के चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर मैजिक वाहन को जप्त कर लिया है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मामले पर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
Advertisements
Advertisements